Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-एबीवीपी सवाई माधोपुर विभाग का अभ्यास वर्ग हिंडौन सिटी में आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सवाई माधोपुर विभाग अभ्यास वर्ग हिंडौन सिटी में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसमें धर्मवीर मीना प्रांत उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर विभाग अभ्यास वर्ग का शुभारंभ किया। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री अनिरुद्ध कुलश्रेष्ठ एवं जिला संयोजक करौली योगेन्द्र डागुर उपस्थिति रहे। इस विभाग अभ्यास वर्ग में सवाई माधोपुर,गंगापुर एवं करौली जिले की सभी नगर ईकाई के छात्र छात्रा भाग ले रहे है जिसमें कुल 5 सत्रों में विभिन्न प्रकार के विषय रखे गए जिनका उद्देश्य भारत के पुनर्निर्माण में विद्यार्थियों की अहम भूमिका बताया क्योंकि छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।
इस वर्ग में संचालन समिति के प्रमुख जगदीश प्रसाद मीना जिला प्रमुख एवं संचालन समिति के सदस्य आशीष राजोरा नगर अध्यक्ष, ब्रह्मसिंह गुर्जर नगर मंत्री ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
बौली नगर से विभाग अभ्यास वर्ग में रघुवर सैनी,राहुल योगी, अभिमन्यु भदौरिया,रवि वर्मा, अभिषेक प्रजापत, देवांशू हिंडोनिया, रकमकेश मीना, सोहनसिंह गुर्जर, सुमित चौधरी, दिलराज सैनी, कालू गुर्जर, राजेश गुर्जर, राजमल गुर्जर, रवि सैन ने भाग लिया।

Don`t copy text!