वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। नगरपालिका मिनी सचिवालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय रोजगार मेला शिविर के दूसरे दिन 44 बेरोजगार विद्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट हुआ, रविवार 1 दिसम्बर को लिखित परीक्षा होगी। राष्ट्र स्तरीय सुरक्षा कम्पनी में विशेष नि भर्ती अभियान के तहत होम सिक्योरिटी सर्विसेज इण्डिया प्रा. लि. की ओर से तीन दिवसीय रोजगार मेला शिविर में जवाहरनगर विद्यालय खेल मैदान में फिजिकल टेस्ट दौड़ आदि कार्य शनिवार को पूर्ण किया गया।
1 दिसंबर रविवार को भर्ती का अंतिम दिन रहेगा, जिसमें 2 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें 75 अंकों का लिखित पेपर होगा, प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर का तीन अंक व गलत करने पर एक अंक की कटौती होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण सेंटर भेजा जाएगा, जिसमें 190 घंटे के प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति दी जाएगी।