वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेंद्र जैन।
भदेसर।गाय के नाले के अंदर फस जाने की सूचना पर मौके पर अनेक ग्रामीण जन एकत्रित हो गए परंतु उसको बाहर नहीं निकाल सके उसके पश्चात एक जेसीबी भी बुलाई गई परंतु अत्यधिक समय हो जाने के कारण गाय की मृत्यु हो गई। जेसीबी की सहायता से नाले को तोड़ा गया और गाय को बाहर निकाला गया।
गाय मालिक मुकेश माली ने बताया कि इस गाय ने कुछ दिन पूर्व ही एक बच्चे को जन्म दिया था गाय की कीमत 70000 से अधिक की बताई जा रही है।
भदेसर पशु चिकित्सा विभाग के कंपाउंडर मुकेश वर्मा ने बताया कि आज प्रातः भी भदेसर निवासी बंसी दास कामड की भी गाय नाले में गिर गई थी और उसका एक सिंग टूट गया बाद में उसे पशु चिकित्सा लाया गया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया।
इस संबंध में माली मोहल्ले के लालचंद माली मुकेश माली तुलसीराम माली आदि ने बताया कि जब नाला निर्माण किया जा रहा था तब भी प्रशासन से निवेदन किया था कि इस नाले को आप पूरी तरह से ढके ताकि कोई जनहानि अथवा अन्य दुर्घटना ना हो परंतु प्रशासन ने इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जब-जब भी इस नाले में कोई पशु गिरा तब पंचायत प्रशासन को सूचना दी गई परंतु उन्होंने हर बार लापरवाही बरती है, इससे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।