वीरधरा न्यूज़।दिल्ली@ एजेंसी।
दिल्ली।सभी सर्विस प्रोवाइडर्स तब तक OTP डिलीवर नहीं करेंगे जब तक यह निश्चित न हो जाए कि उपभोक्ता के साथ कोई फ्रॉड नहीं हो रहा। इसके लिए एक व्यवस्था बनाई गई है जो OTP मांगे जाने के पैटर्न को ट्रैक करेगी और धोखेबाजी का अंदेशा होने पर यूजर को सीधा बताएगी।
बैंकों और वित्तीय कार्यों के OTP ही देर से आएंगे। सोशल मीडिया लॉगिन के OTP पहले जैसे ही आएंगे।