Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@  पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभागीय घोषणाओं- योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम में बुलाने, प्रदर्शनी में विभागीय योजनाएं प्रदर्शित करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों की नियमित मेडिकल चेकअप करने तथा मिड डे मील में भोजन की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमएचओ से प्रत्येक विधानसभा में आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की जानकारी ली। उन्होंने बजट घोषणाओं और डीएमएफटी के अंतर्गत बकाया कार्यों को शीघ्र पूरा करने करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करेl बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भूमि अवाप्ति रामचंद्र खटीक, एसीईओ राकेश पुरोहित, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक प्रवीण जैन, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!