Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले में CELC आधार ऑपरेटर ऑनबोर्डिंग हेतु आवेदन आमंत्रित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उप निदेशक एवं जिला स्तरीय आधार नामांकन समिति के सचिव प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि जिला चित्तौड़गढ़ में 85 स्थानों (10 स्थान शहरी क्षेत्र व 75 स्थान ग्रामीण क्षेत्र हेतु) में CELC आधार नामांकन / अद्यतन केन्द्र स्थापित किये जाने है। इन केन्द्रों पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधीन प्रत्येक चिन्हित केन्द्र पर एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई, नई दिल्ली से आधार CELC कार्य हेतु आईडी / क्रिडेंशियल जारी करवायी जायेगी।
आधार केंद्र के लिए चयनित होने के उपरान्त आवेदको को 50 हजार रूपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि एवं 15 हजार रूपये की किट सिक्योरिटी राशि कुल 65 हजार रूपये राजकॉम्प के खाते में जमा कराने होगें। सूचना प्रोधोगिकी और संचार विभाग कि प्रोग्रामर एवं जिला स्तरीय आधार नामांकन समिति कि सदस्य रेखा बुकण ने जिले के नागरिको से अपिल कि है जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में शर्तों के अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह स्वयं की SSO ID से G2C में RAJAADHAAR PORTAL के माध्यम से 29 नवंबर से 8 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता समस्त दस्तावेज स्वयं सत्यापित करके ही अपलोड करें। आवेदन में मोबाईल नम्बर वही लिखे जो आवेदनकर्ता के ई-आधार में अंकित हों। चिन्हित परिसरों व अधिक जानकारी के लिए सूचना State aadhaar Portal https://aadhaar.rajasthan.gov.in पर 29 नवंबर, 2024 से देखी जा सकती है।

Don`t copy text!