Invalid slider ID or alias.

आकोला-कांकरवा में सोपान प्रशिक्षण का जाँच शिविर का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।

आकोला। राजस्थान राज्य भारत स्काउट वि गाइड स्थानीय संघ उपखण्ड द्वारा 22 नवम्बर से द्वितीय एव तृतीय सोपान प्रशिक्षण का जाँच शिविर का आयोजन पीएम श्री मोडसिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरवा में किया जा रहा है। स्थानीय संघ के सचिव दिनेश चंद्र धोबी ने बताया कि शिविर का उदघाटन संस्था के उपप्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
शिविर संचालक लक्ष्मीलाल आचार्य ने शिविर के उद्देश्य एव इससे स्काउट गाइड बालकों को होने वाले शारीरिक बौद्धिक एव सामाजिक विकास के लिए की जाने वाली गतिविधियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि स्काउट व गाइड के प्रवेश से तृतीय सौपान तक के पाठ्यक्रम का पुनः स्मरण कराया जाकर जाँच की जाएगी। संचालक सत्यनारायण सोमानी ने पाठ्यक्रम का जीवन में उपयोग कैसे किया जाए ये बताया।
प्रशिक्षण का अवलोकन एवं आशीर्वाद देने हेतु विद्यालय के प्रधानाचार्य ताजमोहम्मद एवं जिला मुख्यालय से सीओ चन्द्रशंकर श्रीवास्तव गाइडर श्रीमती श्रीवास्तव, सीनियर रॉवर लीडर पवन माली एवं रेंजर दिव्या ने स्काउट गाइड्स को आशीर्वचन दिए।
शिविर में शिविर संचालन सत्यनारायण भट्ट, मांगीलाल माली, तिलकराज मीणा, भागचंद प्रजापत, भरत कुमार, अर्जुन सेन, गोपाल कुम्हार, सीमा जाट आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान कर रहे है। शिविर में 114 स्काउट व 50 गाईड प्रशिक्षण प्राप्त कर जाँच परीक्षण देने के लिए उपस्थित है।
शिविर का संचालन लक्ष्मी लाल आचार्य प्री एएलटी द्वारा किया जा रहा है।

Don`t copy text!