वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी निम्बाहेडा एवं उपस्थित स्टाफ के साथ रात्रि गश्त के दौरान प्रातः 6 बजे मंगलवाड़ – चित्तौड़गढ सिक्स लाईन हाइवे पर एक आइसर गाड़ी आती हुई दिखाई दी संदेह होने पर गाडी को हाथ देकर व टार्च द्वारा रोकने का ईशारा किया गया जिसमें ड्राइवर द्वारा गाडी नहीं रोका गया और भगा कर ले गया और स्टाफ द्वारा पीछा किया गया तो ट्रक ड्राइवर नरधारी टाटा मोटर्स सर्विस सेंटर के पास गाडी छोड़कर भाग गया। मौका स्थल पर गाड़ी से त्रिपाल हटाकर तलाशी ली गई जिसमें करीब 5 टन खैर की छिली हुई लकड़ी मिली जिसकी अनुमानित लागत लाखों में है।
उप वन संरक्षक विजय शंकर पाड्या के निर्देश में टीम गठीत की गई जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी निम्बाहेड़ा राजेन्द्र चौधरी, सहायक वनपाल लेखराज खटीक एवं उदय नाल गुजर, श्रवण राम, जोगाराम, रामचन्द्र तेली टीम ने कार्यवाही की गई।