वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना एवं न्याय विभाग के लाईट्स सॉफ्टवेयर पर प्रकरणों का अपडेशन, याचिकाओं व अवमानना प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के संबंध में शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन प्रकरणों में राज्य हित प्रभावित होता है ऐसे मामलों में प्रतिरक्षा की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि न्याय विभाग के लाईट्स सॉफ्टवेयर पर न्यायिक प्रकरणों के बारे में अद्यतन जानकारी अपलोड करना सभी ओआईसी की प्राथमिक उत्तर दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों में किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी की लापरवाही की वजह से फैसला सरकार के विरूद्ध न हो।
उन्होंने सभी ओआईसी को निर्देशित किया कि अवमानना प्रकरणों में शीघ्र जवाब प्रस्तुत करें। राज्य सरकार के विरूद्ध प्राप्त स्थगनों में प्रशासनिक विभाग के माध्यम से नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करावें। उन्होंने कहा कि लाईट्स सॉफ्टवेयर पर अपलोड होने से शेष रहे प्रकरणों को शीघ्र अपलोड करवाए अधिकारी। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय से लंबित जवाब पेश करने के शेष रहे प्रकरणों में शीघ्र जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए है। उन्होंने कहा कि 10 से 20 वर्ष व 20 वर्ष से अधिक समय से लंबित न्यायिक प्रकरणों में राज्य हित में नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।