Invalid slider ID or alias.

ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान आबूरोड़ द्वारा मुदरला मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। मुदरला ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान के प्रभारी मांगी लाल मारु ने उपस्थित ग्रामीणो और छात्र छात्राओं को आख सुरक्ष के एहतियात बरती जाने वाली बारीकियों के बारे बताया।
संस्थान प्रधानाचार्य उर्मिला परिहार ने छात्र छात्राओं को आख हैं तो जहान द्वारा आख सुरक्षा और समय समय पर जांच करवा कर सुरक्षा की हिदायत दी। कैम्प चिकित्सा टीम ने 83 ग्रामीण और 303 छात्र छात्राओं का निशुल्क नेत्र जांच की और दवाई वितरण की गयी। 28 ग्रामीणों को निशुल्क चश्मा वितरण और 31 ग्रामीणों का मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किया गया, जिनको ओपरेशन हेतु ग्लोबल अस्पताल के वाहन द्वारा अस्पताल तक पहुंचाया गया, साथ ही ग्लोबल की टीम ओप्रेमेटिक्स ट्विकंल, वैष्णवी, शिवम,हंसाराम,और विद्यालय के व्याख्याता गणेश कुमार के नेतृत्व मे कक्षा11 के छात्र सुरेश, कानाराम, डायाराम,कालूराम सुनिल ने स्वयं सेवी के रूप में सहयोग किया और शारीरिक शिक्षक महिपाल सिंह ने सभी छात्रों के नेत्र जांच करवाई इस अवसर पर ग्राम पंचायत मुखिया भारमाराम, उप सरपंच कालूराम, ग्राम सेवक गणेश राम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिव्या, पवनी, तारा,तारमी आशा सहयोगी, भवरलाल, मंशाराम, इंद्रमल, हुसाराम, ग्रामीण समेत विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Don`t copy text!