Invalid slider ID or alias.

रावतभाटा- ज्वेलरी दुकान का शटर तोड़ ज्वेलरी शॉप में घूंसे चोर, लाखो के जेवरात उड़ा ले गए।

 

वीरधरा न्यूज़।रावतभाटा@ श्री विजय सिंह।

रावतभाटा। शहर के चारभुजा में अलसुबह 3 बजे चोरों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर करीब 5 लाख रु की ज्वेलरी उड़ा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीआईएसएफ की डॉग स्क्वाड बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बहरहाल वारदात की जांच को लेकर कोटा से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम भी रवाना हो चुकी है।

एक ने रैकी कि 3 नकाबपोश अंदर घुसे:

पीड़ित ज्वेलरी व्यवसाय निलेश सोनी ने बताया कि चारभुजा में प्रशांत ज्वेलर्स के नाम से उनकी ज्वेलरी शॉप है। जहां सुबह करीब 3 बजे चोरी हो गई। दुकान में लगे सीडीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि 3 नकाबपोश बदमाश शटर तोड़कर दुकान में घूस रहे है। और एक बदमाश दुकान के बाहर रेकी कर रहा है। देखते ही देखते चोर एक बड़े से कपड़े में करीब 5 किलो चांदी के जेवरात समेटकर ले गए।
थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि कोटा से टीम बुलवाई है। फिलहाल हर ऐंगल से जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्द चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Don`t copy text!