चित्तौड़गढ़ की पर्यावरण प्रेमी दिव्या ने पीएम व सभी राज्यसरकारों को लिखा पत्र सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनो को दे बढ़ावा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल ओर राज्य सरकारों को लिखे पत्र में बताया कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता है। पेट्रोल चलित वाहन जो करोड़ो की संख्या में है उनसे निकले धुंए व आवाज से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, यह मानव स्वास्थ्य को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही पेट्रोल व डीजल अधिकतर आयात करना पड़ता है, सरकार द्वारा सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किये जाने से कई समस्याओं विशेषकर प्रदूषण से बहुत हद तक निजात मिल सकती है । पेट्रोल व डीजल खरीदने में लगने वाली मुद्रा की भी बचत होगी।
पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रही दिव्या कुमारी जैन ने पत्र लिख सीएनजी चलित व इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिकाधिक सब्सिडी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाने का आग्रह किया।