वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बौनली द्वारा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नारी सशक्तिकरण दिवस के रूप में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बौनली महिला एवं बाल विकास अधिकारी पारुल चौधरी, समाज सेवी रघु चौधरी, नगर अध्यक्ष आशीष राजोरा समेत विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान उषा किरण बर्मेंदु ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं झांसी की रानी लक्ष्मी बाई जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने कहा कि समय-समय पर महापुरुषों की जयंतियों का आयोजन करते रहने से विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि नारी सशक्तिकरण को मजबूत बनाने के लिए हमें झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए उन्होंने किस प्रकार से 1857 की क्रांति के समय सभी महिलाओं को एकजुट करके अग्रेजों से कड़ा मुकाबला किया। वर्तमान समय में शिक्षा के माध्यम से नारी अपने आपको सशक्तिकरण कर सकती है इसके लिए सभी छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।
नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर ने एबीवीपी की स्थापना, उद्देश्य ओर संगठन की कार्यपद्धति के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया।
संस्था प्रधान उषा किरण बरमेंदु ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया उन्होंने कहा कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें महिलाओं की भागीदारी नहीं हो। अंत में नगर अध्यक्ष आशीष राजोरा ने सभी अतिथियों एवं विद्यालय के संस्था प्रधान, समस्त स्टाफ को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परिषद के राहुल योगी,अभिषेक प्रजापत, विकास प्रजापत आदि उपस्थित रहे।