वीरधरा न्यूज आबुरोड़@महावीर चन्द्र
आबूरोड। माउंट आबू जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पांच बंगला क्षेत्र मे हुआ सड़क हादसा। दो ऑटो रिक्शा के बीच हुई जोरदार टक्कर। टक्कर में ऑटो रिक्शा में सवार लोग हुए घायल। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग हुए एकत्रित।
घटना की जानकारी पर 108 एम्बुलेंस पहुंची मौके पर। घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल आकराभट्टा ले जाया गया। सड़क हादसे से ट्रैफिक हुआ जाम, वाहनों का लगा जमावड़ा। घटना की सूचना पर शहर पुलिस पहुंची मोके पर। शहर पुलिस के अनुसार सड़क हादसे में एक व्यक्ति मौत हो गई।