मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव सम्पन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज पानेरी, महामंत्री बने भरत और कोषाध्यक्ष पद पर जीते ओंकार लाल।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
चित्तौड़गढ़। मेनारिया समाज के राष्ट्रीय चुनाव का चौथा और अंतिम चरण रविवार को चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जॉन के मतदान के साथ सम्पन्न हुआ। अंतिम चरण का मतदान मेनारिया समाज की आसावरा माताजी स्थित धर्मशाला में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ। अंतिम दिन सैकड़ों की संख्या में समाजजन अपने अपने दावेदारों का समर्थन करने पहुंचे। अंतिम चरण में चित्तौड़ प्रतापगढ़ जॉन में 68.53 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 4561 मतदाताओ में से 3126 ने अपने मतों का प्रयोग किया। चुनाव के बाद समाज को नया नेतृत्व मिला जिसमें समाज ने युवाओं को ज्यादा तवज्जों दी।
अध्यक्ष पद के लिए धीरज पानेरी 100 वोटो से चुनाव जीते जबकि उनके सामने खड़े हुए साढ़े 7 वर्षों से काबिज पूर्व अध्यक्ष जसराज मेहता को हराया। वही राष्ट्रीय महामंत्री पद पर भरत मेनारिया धीनवा और कोषाध्यक्ष पद पर ओंकार लाल मेनारिया जीते।
इधर देररात तक मतगणना को लेकर एहतियात के तौर पर चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर भदेसर पुलिस उप अधीक्षक अनिल शर्मा, थानाधिकारी भदेसर मोतीराम, थानाधिकारी भादसोड़ा, थानाधिकारी शंभूपुरा, थानाधिकारी मंडफिया मय जाप्ता तैनाती के साथ अलर्ट पर रहे। समाज के चुनाव में सबसे अधिक मतदान गिर्वा जॉन में हुआ जहां कुल 78 प्रतिशत मतदान हुआ वही सबसे कम मतदान चित्तौड़ प्रतापगढ़ जॉन में हुआ जहां 68.53 प्रतिशत मतदान हुआ।