वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। सोमवार को डॉक्टर अंबेडकर सेवा समिति के तत्वाधान में आज पालिका अध्यक्ष मगन दान चारण को नगर पालिका में विज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि अंबेडकर चौक मानपुर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जयंती एवं संविधान दिवस, महापरिनिर्वाण दिवस, 26 जनवरी 15 अगस्त जैसे कार्यक्रम एवं समय-समय पर अन्य कार्यक्रम भी होते रहते हैं और सभी के सहयोग से, बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा लगाई जा रही है। इस उपलक्ष में नगर पालिका द्वारा सौंदर्य करण करवाने का निवेदन किया, पालिका अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही सौंदर्य करण करवाया जाएगा, समिति के पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया, तहसील अध्यक्ष गणपत मेघवाल, उपाध्यक्ष, राज लाठी, जितेंद्र परिहार, दिनेश परमार आदि उपस्थित रहे।