Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-ब्रह्मा कुमरीज़ के सानिध्य में निक्की ब्यूटी सैलून कि हुई ओपनिंग।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

निम्बाहेड़ा।नगर कि प्रसिद्ध ब्यूटीशियन नीतू लता सेन के नवीन प्रतिष्ठान “निक्की ब्यूटी सैलून” के भव्य शुभारंभ समारोह स्थानीय ब्रह्मा कुमारी सेंटर प्रभारी शिवली दीदी, बाला बहिन और मेवाड़ प्रेस क्लब से संबद्ध वरिष्ठ पत्रकार मनोज सोनी जिला महासचिव राजस्थान पत्रकार संघ जार तथा निम्बाहेड़ा सेन समाज के वरिष्ठ मदन लाल सेन, हजारीलाल सेन, महावीर सेन, पारस सेन, आशा राम सेन,धर्मेंद्र सेन संदीप सेन प्रज्जवल सेन के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।

लाइफ केयर हॉस्पिटल के सामने आयोजित कार्यक्रम में नगर सहित आसपास क्षेत्र गणमान्य नागरिक सहित परिवारजन और ब्यूटीशियन जगत से संबद्ध गणमान्य और दीक्षांत सेन, हर्षित सेन,मीरा जायसवाल, मोना सेन, बबली सेन, पुष्पा सेन,मीना सेन,साक्षी सेठिया, कविता गर्ग, लक्ष्मी लोट, ज्योति सेन आदि महिलाए इस अवसर उपस्थित हुए तथा लता सेन परिवार को नव प्रतिष्ठान कि ओपनिंग कि बधाईया दी।

Don`t copy text!