वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। जिले के उपखंड कपासन के गांव मोडाखेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा खेड़ा में शनिवार सुबह जब बच्चे प्रार्थना कर के बरामदे से हटे ही थे कि अचानक से भर-भरा कर छत से प्लास्टर का मलवा नीचे आ गिर जिसके ढेले 300 से 800 ग्राम के आस पास थे। अचानक से गिरे इस मलवे को देख कर सारा स्टाफ स्तब्ध रह गया।
यह तो गनीमत रही कि बच्चों की क़िस्मत अच्छी थी कि वो 20/30 सेकंड पहले ही वहां से हटे थे वरना अनहोनी हो सकती थी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कालुराम राणा वरिष्ठ अध्यापक राजेन्द्र कुमार राव राजेश कुमार चोटियां रामराज हीरा लाल व सीता सीमा जाट सहित ललित सेन बलजिंदर सिंह सभी स्टाफ साथी समय पर मौजूद थे और सभी ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। प्रधानाध्यापक कालुराम राणा ने बताया कि कई बार इसकी रिपेयरिंग के लिए विभाग को लिखित में अवगत कराया है फिर भी विद्यालय में रिपेयरिंग नहीं हो पाई है, जल्दी रिपेयरिंग हो इसके लिए सभी अधिकारियों से कहा हैं।