Invalid slider ID or alias.

हिन्दुस्तान जिंक पुठोली का 10 लाख रूपये का चोरी हुआ केल्साईन बरामद, 01बल्कर एवं टोली जप्त, 03 आरोपीगण गिरफ्तार।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ दीपक भार्गवको कुछ समय से गोपनीय तंत्र से सूचना मिल रही थी कि करीब 01 माह से रात्रि के समय से कुछ सदिग्ध व्यक्तियों द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के दरिबा प्लॉन्ट से प्रोसेसिंग किया हुआ जिंक केल्साईन अग्रिम प्रासेसिंग प्रकिया के लिये हिन्दुस्तान जिंक के पुठोली प्लॉन्ट के लिये लाये जाने वाला जिंक केल्लाईन को चुराकर एक जगह भण्डारण कर कहीं अन्यत्र जगह पर बेच कर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है। अति, पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशानुसार, वृताधिकारी मनीष शर्मा चित्तौडगढ प्रथम के सुपरविजन में एसपी भार्गव द्वारा तीन टीमें पुलिस थाना चन्देरिया टीम, जिला स्पेशल टीम प्रभारी शिव लाल मीणा पु.नि. मय जाप्ता, पुलिस थाना सदर चित्तौडगढ टीम गठित की गई। टीमों द्वारा जिंक केल्साईन को चुराकर एक जगह भण्डारण करने वाले स्थानों पर लगातार निगरानी की जा रही थी कि दिनांक 25 फरवरी को पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को सूचना मिली कि कुछ सदिग्ध व्यक्तियों द्वारा हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के दरिबा प्लॉन्ट से प्रोसेसिंग किया हुआ जिंक कोल्साईन हिन्दुस्तान जिंक के पुठोली प्लॉन्ट के लिये लाये जाने वाला जिंक केल्साईन को चुराकर सिरोडी के पास एक बंद पड़ी सीमेन्ट ईट फेक्ट्री के पास चोरी कर भण्डारण करके इसमें पीली मिटटी का मिश्रण कर कहीं अन्यत्र जगह बेचा जा रहा है। वगैरा पर चन्देरिया थानाधिकारी अनिल जोशी पु.नि., डीएसटी प्रभारी शिव लाल पु.नि. मय जाप्ता एवं दर्शन सिंह पु.नि.मय जाप्ता एवं थाना चन्देरिया से अशोक कुमार उप निरीक्षक मय टीम मौके पर भेजा गया। जहाँ बने 02 कमरों के पास में एक बल्कर, एक टेक्टर की टोली खडे हो तीन व्यक्ति मौजूद पाये जो प्लास्टिक के कटटो में भरे कुछ पदार्थ को कमरो के अन्दर जमा रहे थे जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। तीनों को घेरा देकर पकडा गया एवं नाम पता पूछा तो एक ने बल्कर चालक ने अपना नाम मोहब्बत सिह पिता रतन सिह राजपूत निवासी कांकरिया थाना कपासन एवं
दूसरे ने अपना नाम कन्हैया लाल पिता गैरू लाल कुमावत निवासी बनाकिया कला थाना कपासन व तीसरे ने अपना नाम सुरेश पिता नानू कुमावत निवासी सिरोडी थाना चन्देरिया जिला चित्तौडगढ होना बताया।
मौके पर हिन्दुस्तान जिंक के सी.एस.ओं एवं अन्य अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जो मौके पर उपस्थित आये। हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों एवं तीनों सदिग्ध मोहब्बत सिह वगैरा ने भी प्रारम्भिक पूछताछ में माल के तथ्यों की पुष्ठी करते हुऐ हिन्दुस्तान जिंक का माल होना व महेन्द्र गिरी पिता हेमगिरी गोस्वामी निवासी शिव सिह जी का खेडा व प्रभू लाल पिता अमरा कुमावत निवासी सिरोडी के साथ मिलकर बल्कर से ले जाये जाने वाली इस मिश्रण को बल्कर चालकों से मिली भगत कर बल्करों को यहाँ पर रूकवा उसमें से यह मिश्रण चोरी कर अन्यत्र बेचने के लिये रखना बताया। हिन्दुस्तान जिंक के सिक्योर्टी अधिकारी ने इस बाबत रिपोर्ट पेश की। बल्करों चालको से सम्पर्क करना यहाँ पर चोरी का माल खाली होने के बाद आगे बेचने का सारा कार्य महेन्द्र गिरी व प्रभू लाल कुमावत की देखरेख एवं सानिध्य में होना बताया। मौके पर जिंक मिश्रण के कुल 361 कटटे प्रत्येक प्लास्टिक के कटटे मे वजन 50 किलोग्राम होना पाया। पास में ही एक टेक्टर की ट्रॉली के खडा मिला जिसमे प्लास्टिक के कटटो में पीली मिटटी भरी होना पाया। जिसके लिये उपस्थित मोहब्बत सिहं व अन्य ने बताया कि यह महेन्द्र गिरी व प्रभू लाल ने मगवाई है जो बल्कर से जिंक का माल चोरी करने के बाद उसका वजन बराबर करने के लिये बल्कर में भरने के लिये काम में लेते है मौके पर पडे हुऐ बल्कर व टेक्टर की ट्रॉली में भरे हुऐ पीली मिटटी के 48 कटटों को जप्त किये।
मोहब्बत सिह, सुरेश कुमावत, कन्हैया लाल कुमावत से पूछताछ एवं जानकारी में सामने आया कि इस मामले का मास्टर माइंड महेन्द्र गिरी है जो यह काम काफी समय से कर रहा है एवं पिछले कुछ समय से इसने प्रभू लाल कुमावत को भी साथ में लेकर यह काम कर रहा है। महेन्द्र गिरी जिंक चोरी का आदी है एवं पूर्व में कई बार जिंक चोरी में इसके चालान हुऐ है। महेन्द्र गिरी थाना चन्देरिया का हिस्ट्रीशीटर हो चोरी करने का आदतन अपराधी है। चोरी के इस आपराधिक मामले में कुछ अन्य लोग भी शंका के दायरे में है, जिनसे पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेंगी। इस घटना में लिप्त हिन्दुस्तान जिंक प्लॉन्ट पुठोली में अनुबंध में चल रहे बलगर मालिक के अन्य 02 डम्पर को मामले में जप्त करना है एवं मास्टर माईन्ड महेन्द्र गिरी एवं प्रभू लाल कुमावत एवं अन्य संलिप्त आरोपीगणों की तलाश सरगर्मी से जारी है। उक्त बरामद शुदा जिंक केल्साईन की कीमत 10 लाख रूपये है। घटना में प्रयुक्त गोदाम, पास में बने 02 कमरे एवं आरोपी प्रभू लाल कुमावत के मकान एवं नोहरा को सील किया गया।

Don`t copy text!