Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-विधिवत पूजा अर्चना के बाद मोरेल डैम की नहरें खोली।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास‌@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी‌।

सवाईमाधोपुर।भरतपुर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता के गुरुवार को सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक के निर्णय के अनुसार शुक्रवार को वर्ष 2024- 25 के दौरान रबि फसल की सिंचाई के लिए प्रातः 11 बजे विधिवत पूजा अर्चना के बाद मोरेल डैम की नहरें खोल दी गई है जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं किसान अपनी फसलों की सिंचाई करने में व्यस्त हो गए इससे पूर्व सिंचाई विभाग ने नेहरों की साफ सफाई का कार्य भी कराया‌‌। एशिया के सबसे बड़े कच्चे बांधों में अपनी मुख्य पहचान रखने वाले मोरेल डैम से सवाई माधोपुर एवं दौसा जिले के करीब 85 गांव के खेतों की फसलों की सिंचाई होती है इस बांध की भराव क्षमता करीब 31 फिट है इस बांध से निकलने वाली मुख्य नहर से करीब 13हजार हेक्टेयर फसलों की सिंचाई होती है नहर की लंबाई करीब 105 किलोमीटर तक है दूसरी पूर्वी नहर से करीब 7हजार हेक्टेयर तक के फसलों की सिंचाई होती है एवं इस नहर की लंबाई करीब 55 किलोमीटर है। मोरेल डैम से नहरें खोलें जाने के पूजा अर्चना के दौरान किसान सभा के जिलाध्यक्ष कांजी मीणा, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता चेतराम मीना, कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार,चैयरमेन कानजी मीणा सहित अनेको किसान उपस्थित थे

Don`t copy text!