वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर। 14 नवंबर को विद्यालय में बाल दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन लाल गाडरी सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें खेलकूद प्रतियोगिताएं, जलेबी दौड़ और वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रमुख रहे।
इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच निबंध लेखन, चित्रकला, और अन्य रचनात्मक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय परिसर में बच्चों की उमंग और जोश देखते ही बन रही थी। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि बाल दिवस बच्चों के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है। बाल दिवस पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में मनाया गया।