अजमेर-राज्य सरकार देश विदेश के पर्यटकों और पशुपालकों के लिए करे बेहतर सुविधाएं पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा और पशुपालकों से की बातचीत।
वीरधरा न्यूज़।अजमेर@ श्रीमती रेखा कुमावत।
अजमेर। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने आज अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की व्यवस्था का जायजा लिया और मेले में पशु नस्ल को करीबी से देखा। उन्होंने अश्व और गौवंश नस्ल को देख कर पशु पालक से बातचीत की। बातचीत कर उनके व्यवसाय और मेले के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी हासिल की। पशु पालन विभाग के ज्वॉइन डायरेक्टर डॉक्टर सुनील घीया से मेले की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज मैने पुष्कर मेला क्षेत्र में पशु नस्ल को देखा और पशुपालकों से बातचीत कर उनसे सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले में देश विदेश के पर्यटकों और पशुपालकों के लिए राज्य सरकार ने जो व्यवस्थाएं की है, वो फिलहाल ठीक नजर आई है। पुष्कर के ही जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पशु पलको को बेहतर सुविधाएं मिले, उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो। राज्यसरकार के मुख्यमंत्री और जल संसाधन मंत्री से मांग करते की आगामी पुष्कर मेले में इससे भी बेहतर सुविधाएं की जाए। उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी राजस्थान के उपचुनाव की सात सीटों में अधिकांश सीटे जीत रही है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने जो जनहित की योजनाओं को लागू किया, उन योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार बंद कर रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और अपराधी बेलगाम हो रखे है। चिकित्सा सुविधाओं और पेंशन सहित अन्य जनहित की योजनाओं का जनता को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। इसलिए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की नाकामी जनता के सामने साफ दिखाई दी और जनता नाखुश नजर आई है। भाजपा सरकार से जनता की जो बेरुखी उपचुनाव में नजर आई, जिसका फायदा कांग्रेस को मिल रहा है। इसलिए अलवर और दौसा सीट के साथ ही अधिकांश विधानसभा सीटे कांग्रेस की झोली में साफ दिखाई दे रही है। इस दौरान टंडन सच्चा डेरा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश टंडन ने माल्यार्पण कर और चुनरी ओढ़ाकर कर राठौड़ का स्वागत किया। टंडन सच्चा डेरा पर राठौड़ ने कर्नाटक सरकार के मंत्री एसएस मल्लिकार्जुन से भी मुलाकात की। मेले में आए पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर सरोवर की जयपुर घाट पर महाआरती कर अजमेर व प्रदेश के विकास और खुशहाली की मनोकामना भी की।
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, समाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर, वेद्य नाथ पाराशर, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।