Invalid slider ID or alias.

बेंगू-स्वीफट् कार से 45 किलो से अधिक अवैध डोडाचूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। बेंगू थाना पुलिस ने अवैध डोडा चूरा की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक स्वी्फट कार से 45.630 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के तहत एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन मे थानाधिकारी बेगू रविन्द्र चारण पु.नि., एएसआई सुरेन्द्रसिह, हैड कानि भगवानलाल, कानि कमलेश, रमेश व रतनसिह द्वारा बुधवार को सरहद बस्सी फतेहपुर पहुच नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक स्वीफट कार आती हुई नजर आयी। जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा रोकने का ईशारा किया गया उक्त स्वीफट कार चालक व चालक सीट के पास बैठा व्यक्ति नजर आये। नाकाबन्दी स्थल से थोड़ी दूर पहले स्वीफट कार चालक के द्वारा कार को रोककर भागने लगा जिस पर पुलिस जाप्ता के द्वारा कार चालक को पकड़ किया व चालक के पास बैठा व्यक्ति उतर कर भाग गया। जिसकी आस पास जंगल मे तलाश की मगर कोई पता नही चला। स्वीफट कार को चैक किया गया तो स्वीफट कार के पीछे डिग्गी में 2 प्लास्टिक कट्टों में अवैध अधकुचला डोडा चुरा भरा हुआ पाया। जिनका कुल वजन कुल 45.630 किलोग्राम होना पाया गया। उक्त अवैध डोडाचूरा व स्वीफट कार को जब्त कर आरोपी बूंदी जिले के सुवासा, खालून्दा थाना केशोरायपाटन निवासी 23 वर्षीय रवि पांचाल पुत्र शिवप्रकाश पांचाल लौहार को गिरफ्तार कर अवैध डोडा चुरा के संबंध में थाना बेंगू पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।

Don`t copy text!