वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा। महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का ऐलान बजट में किया था। भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी की अनुशंसा पर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार भीलवाड़ा शहर में 5 नवीन आंगनबाड़ी खोलने की घोषणा हुई है जिसमें वर्णित विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर उपयुक्त स्थल का चयन कर जल्द से जल्द जनहित में यह सभी आंगनवाड़ी केंद्र शुरू करने के निर्देश प्रदान किए जिससे इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों एवं बालकों को फायदा मिल पाएगा
आंगनबाड़ी केंद्र हेतु प्रस्तावित स्थान
वार्ड नं 69 में गायत्रीनगर डिस्पेंसरी के पास, वार्ड नं 15 में प्रतापनगर स्कूल के पीछे आजादनगर, वार्ड नं 7 में घरोंदा कॉलोनी चंद्रशेखर आजादनगर, वार्ड नं 50 में प्राथमिक स्कूल के पास आदर्शनगर, वार्ड नं 53 में टंकी के पास नेहरू विहार।