वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। समीप रानीखेड़ा गाँव में मंगलवार को एक शाम दादा होकम बालाजी महाराज एवम ठाकुरजी श्री कल्लाजी राठौड़ के नाम होने वाली भजन संध्या कार्यक्रम से पूर्व दिन में दादा होकम सेवा समिति एवम ग्रामवासियों की उपस्थिति में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
दादा होकम सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को प्रातः आठ बजे मन्दिर पर ठाकुरजी जी सेवक जितेंद्र वैष्णव द्वारा बालाजी महाराज श्री कल्लाजी राठौड़ सहित बिराजित सभी प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा, दो अलग अलग झांकियों के 31 गावो से आई प्रभातफेरी का जुलूश जयकारों के साथ प्रारम्भ हुआ।
जुलूश के दौरान ग्रामवासियों, विभिन्न स्वयमसेवी संस्थाओं संघठनो, समाज के सदस्यो द्वारा प्रभातफेरी की शोभायात्रा का पुष्प वर्षा जलपान करवा कर स्वागत किया जगह जगह स्वागत द्वारा बनाये गए शोभायात्रा के दौरान पूरे गांव का वातावरण भक्तिमय बन गया शोभायात्रा के दौरान मन्दिर से पुजारी सेवक जितेंद्र वैष्णव के साथ दादा होकम सेवा समिति के सदस्य साथ साथ चल रहे थे, सवा बारह बजे शोभायात्रा का जुलूस पुनः मन्दिर पर पहुचा जँहा पूजा अर्चना कर प्रशाद वितरण किया गया सभी के लिए भोजन प्रशादी रखी गई।