वांछित अपराधियों की धरपकड़ में जिला पुलिस की लगातार बड़ी कार्यवाही। जिले भर में 82 पुलिस टीमों के 365 पुलिस कर्मियों ने दबिश देकर 147 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश शर्मा।
चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी व एरिया डोमिनेंश के लिए विशेष अभियान को दूसरे दिन भी जारी रखते हुए पुलिस की 80 टीमों ने अलग-अलग संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 147 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेंस के लिए रेंज मुख्यालय के निर्देश पर सम्पूर्ण जिले में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन भी जिले के सभी वृत्त एवं थानों में अपराधियों की सूचीयां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिये अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। समस्त पुलिस उप अधीक्षकों के नेतृत्व में दबिश टीमों का गठन करके वांछित आरोपियों के चिन्हित ठिकानों पर दबिश देखकर आरोपियों की धरपकड़ की कार्यवाही की गई।
जिले के समस्त वृत्ताधिकारी एवं थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 365 पुलिस कर्मियों की 82 विशेष टीमें गठित की गई। जिसमें समस्त थानों, पुलिस लाइन के व कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया।
रविवार तड़के पुलिस टीमों द्वारा जिले के 328 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 147 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें विभिन्न प्रकरणों के 22 वांछित अपराधी, 30 स्थाई वारंटी, 95 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 147 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। साथ ही जिले के 65 आदतन अपराधियों (हिस्ट्रीशीटरों) को भी पुलिस द्वारा चैक किया गया।