Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-डेढ़ साल से बंद था सीताबाई का राशन जिला कलक्टर ने तुरंत शुरू करवाया।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण में लिए लगातार प्रयासरत हैं। नियमित जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनाकिया कलां में आयोजित रात्रि चौपाल सीताबाई वैष्णव के लिए राहत भरी रही। उनका पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा राशन जिला कलक्टर ने तुरंत शुरू करवाया।
रात्री चौपाल में जनसुनवाई के दौरान सीता बाई के पुत्र मिट्ठू लाल वैष्णव अपनी माता कि समस्या लेकर जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से उनकी माता का नाम राशन कार्ड में जुड़ नहीं पा रहा है और इससे परिवार को करीब डेढ़ वर्ष से गेहूँ नहीं मिल रहा हैं। इससे परिवार चलाने में समस्या हो रही हैं। परिवाद को सुन जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को तुरंत राशन कार्ड को वहां उपस्थित ई- मित्र के माध्यम से अपटेड करवा कर राशन शुरू करवाने के निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी ने सीता बाई का आधार कार्ड मंगवाकर उसे हाथों-हाथ अपडेट करवाया और उनकी ई- केवाईसी करवा दी। इस प्रकार सीताबाई का राशन फिर से शुरू हुआ। सीता बाई के पुत्र ने इस योजना का लाभ मिलने पर जिला कलक्टर का आभार जताया
सीता बाई वैष्णव की कहानी अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकती है, सरकारी योजनाएं और सामुदायिक समर्थन से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सुधारा जा सकता है।

Don`t copy text!