वीरधरान्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।
भूपालसागर।पंचायत समिति में दो दिवसीय मेटो का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
पंचायत समिति भूपाल सागर के सभागार में दो दिवसीय मेटो का प्रथम चरण का प्रशिक्षण का आयोजित हुआ, जिसमें 74 मेटो ने उपस्थित दी गई विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, जिलास्तरीय ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर गणपत लाल प्रजापति, एईएन सोहनलाल रेबारी, जे टी ओ मुकेश ट्रेलर, विजय कुमार विजयकवर्गीय एफ ई एस संस्था अजय सिंह चौहान लेखा सहायक ,एम आई एस मैनेजर सुनील कौशिक, लेखा सहायक दामोदर लाल गर्ग, एफ ई एस संस्था राजेंद्र सिंह चुंडावत आदि अधिकारियों ने मेटो को ट्रेनिंग दी हुई दी।
ए ई एन सोहनलाल रेबारी ने मेटो को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें यह बताया नरेगा श्रमिकों को कितना कार्य मौके पर देना चाहिए, जिसका फार्मूला बताया गया एवं मजदूरों को कितने अधिकार हैं मेट का चयन की प्रक्रिया के बारे में मस्टरोल में हाजिरी कैसे भरी जाती हैं। मेजरमेंट मौके पर कैसे करना, जॉब कार्ड के बारे में, लीड और लिफ्ट के बारे में जानकारियां दी गई एवं चौकड़ियों के बारे में पूरी जानकारियां दी गई। प्रैक्टिकल के लिए भूपाल सागर तालाब के पीछे वाली नादी पर ले गए चौकड़ी कैसे बनाई जाती है, फिर से खुदाई की गई है और कैसे मेजरमेंट निकालने की प्रक्रिया बताई गई एवं टीवी के माध्यम से कंप्यूटर चला करके सभी मेटो को दवाइयां के बारे में एवं मोरिंगा पौधे की उपयोगिता एवं उन्नति प्रोजेक्ट के बारे विस्तार से समझाया गया, बीजों बारे में एकत्रित कर कैसे किया जाता है सभी के बारे में जानकारियां प्रदान की गई इस मेट प्रशिक्षण में 9 ग्राम पंचायत अनौपपुरा, जाशमा, कानाखेड़ा, फलासिया, उसरोल, भूपालसागर, बूल भूपाल नगर, बबराना आदि पंचायतों को प्रथम चरण का दो दिवसीय का प्रशिक्षण समापन हुआ।
मेट प्रशिक्षण में देवीलाल गाडरी उसरोल ,सीमा गाडरी फलासिया, गोपाल लाल राव जाशमा, मोहनलाल राजोरा, कालूराम गाडरी,किशन लाल गुर्जर, भगवान लाल गाडरी, बद्री लाल ग्राम पंचायतों के कई मेटो ने प्रशिक्षण में भाग लिया।