Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य 9 से।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची में मतदाता का नाम जोड़ने, विलोपन किए जाने एवं संशोधन का कार्य होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 नवम्बर को ग्राम सभा एवं वार्ड सभा का आयोजन होगा जिसमें बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची का पठन करते हुए पात्र मतदाताओं के मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे तथा स्थानांतरित/मृत/दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम विलोपन की कार्यवाही संपादित की जायेगी। इसी प्रकार 10 नवम्बर को विशेष अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे साथ ही अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर तथा अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन कार्य करेंगे। जिले के आमजन संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाये जाने हेतु कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Don`t copy text!