Invalid slider ID or alias.

सहकारिता मंत्री के क्षेत्र में धूल खा रहे ग्रामीण उड़ते धूल के गुब्बार से वाहन चालक परेशान, जिम्मेदार बड़े हादसे के इंतज़ार में।

 

 

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला। क्षेत्र का डूंगला क्षेत्र जो कि स्वयं प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोतम दक का विधानसभा क्षेत्र आता है यहाँ भी लोगों को धूल मिट्टी से राहत नही मिल पा रही तो अन्यत्र कि क्या बात करें।
डूंगला उपखण्ड क्षेत्र के चिकारडा से बोहेड़ा तक बन रही सड़क का कार्य 10 माह बीत जाने के बाद भी अधूरा है, जिससे इस सड़क पर आये दिन हादसे हो रहे है लेकिन सड़क के ठेकेदार के कान पर जू तक नही रेग रही है। लापरवाही का आलम यह है की बीते 8 महीने पूर्व ही सड़क पर गिट्टी बिछा दी गयी लेकिन डामरीकरण अभी तक नहीं किया गया, दिन भर चलती गाड़ियों से उठता धूल का गुब्बार वाहन चालकों के लिए सिरदर्द बना है विभागीय अधिकारीयो को बार बार कहने पर भी अभी तक डामरीकरण नही हुआ है इससे लगता हैं की विभागीय अधिकारी भी जान बूझकर बड़े हादसे का इंतेज़ार करते हुए दिख रहे है, सबसे बड़ी बात यह कि यह क्षेत्र राजस्थान के सहकारिता मंत्री गौतम दक का है बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा सुनवाई नही करना भी सरकार के कार्यो की पोल खोल रहे है।

Don`t copy text!