वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। वतन फाउंडेशन की टीम हमारा पैगाम भाईचारे के नाम थीम पर अमन और भाईचारे को बनाए रखने के लिए पिछले 9 वर्षों से काम करने वाली वतन फाउंडेशन की टीम की मासिक मीटिंग रेल्वे स्टेशन स्थित कलाम वाटिका पर आयोजित हुई। फाउंडेशन सदस्य कैलाश सिसोदिया ने बताया कि आज वतन फाउंडेशन के द्वारा हर माह को होने वाली मासिक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें विगत 15 अक्टूबर 2024 को आयोजित हुए कलाम रत्न अवार्ड सम्मान समारोह को लेकर चर्चा कर कार्यक्रम में रही कमियों में सुधार करने के बारे में विचार किया। हुसैन आर्मी ने बताया कि मीटिंग में फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यों को लेकर भी टीम के सदस्यों ने कई विचार विमर्श कर फाउंडेशन को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की गई।फाउंडेशन की महिला विंग सदस्य मंजू गंगवाल ने कहा कि वतन फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर हर सामाजिक क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।इसी कड़ी में फाउंडेशन के हुसैन आर्मी और महिला विंग कमांडर रूमा नाज की मैरिज एनिवर्सरी पर बजरिया रेलवे स्टेशन पर जरूरत मंद व्यक्तियों को खाना खिलाया।इस मौके पर सभी सदस्य मौजूद रहे और खुशियां बांटते हुए नजर आए।मासिक मीटिंग में वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी, राजेश शर्मा, प्रो.रामलाल बैरवा मुकेश जैन, कैलाश सिसोदिया, जाबिर खान,महिला विंग की रूमा नाज, सुनीता मधुकर, मंजू गंगवाल,सुमन शर्मा मौजूद रही।