वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा ग्राम पंचायत की उदासीनता के परिणामस्वरूप शंभूपुरा वासियो की यह दीवाली एक तरह से काली दिवाली रही, जिसका मुख्य कारण ग्राम पंचायत कि उदासीनता रहा जिससे क्षेत्र में खासा रोष देखा गया।
ग्रामीणों ओर व्यापारियों ने बताया कि साल का मुख्य त्यौहार होने के बावजूद क्षेत्र को उड़ते धूल के गुब्बारों से राहत नही मिली, साथ ही हाल ही में यहाँ हुए नाली निर्माण पर भी लोगों ने घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए बताया कि कही जगह तो नालियों को ढका ही नही गया और जहा ढका गया वो पत्थर भी टूट गए जिसे दुकानदारों व ग्राहकों का आना भी दुश्वार हो रहा, साथ ही क्षेत्र में स्थित छोटी बड़ी फेक्ट्रियो के कारण इतनी धूल मिट्टी उड़ रही कि लोग बाजारों में भी नही पहुँचे जिससे क्षेत्रवासियों ने इस बार काली दिवाली मनाई एव ग्राम पंचायत की उदासीनता पर खासा रोष जताया।