Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-सामाजिक अधिकारिता शिविर सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री वर्मा होंगे मुख्य अतिथि।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।

चित्तौड़गढ़। भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु निः शुल्क सहायक उपकरण वितरण
शिविर 4 नवंबर, सोमवार को प्रातः 11 बजे शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि होंगे एवं सांसद सीपी जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
जिले में विशेष योग्यजनों को सहायक अंग एवं उपकरण के निःशुल्क वितरण हेतु जिले की समस्त पंचायत समिति मुख्यालय पर पंजीकरण / चिन्हीकरण शिविर दिनांक 21 अगस्त से 2 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किये गए थे। उक्त शिविर में चिन्हित दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राई साईकल, व्हीलचैयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, ब्रेलकिट, सुगम्य केन आदि सहायक अंग एवं उपकरण का वितरण सोमवार को किया जाएगा।

Don`t copy text!