चित्तौड़गढ़- पीएम सीएम ने किया राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास। राजनीति की भेंट चढ़ा कार्यक्रम, जिले के पांचों विधायक नही पहुचे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क
चित्तौड़गढ़। राजकीय मेडिकल कॉलेज चित्तौड़गढ़ में 50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। कार्यकम को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।
मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार स्वस्थ भारत – स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने के लिए संकल्पित, प्रगतिशील और क्रियाशील है।
पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसी योजना के तहत आज राज्य में 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास हो रहा है। विगत वर्षों में देश में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनाओं के माध्यम से उल्लेखनीय प्रगति हुई हैं। राज्य सरकार ने बजट में हेल्थ को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने सभी से स्वस्थ भारत – स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को पूरा करने में सहयोग का आह्वान किया।
इस अवसर पर उन्होंने चित्तौड़गढ़ बस स्टैंड के उन्नयन कार्य हेतु जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की बात भी कहीं।
कार्यक्रम को सांसद सीपी जोशी व जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडौली ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया।
पांचो विधायको कि अनुपस्थिति बनी चर्चा का विषय
जिला मुख्यालय पर हुए इतने बड़े आयोजन में स्वयं पीएम सीएम द्वारा वर्चुअल शिलान्यास एव जिला प्रभारी मंत्री उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति के बावजूद जिले के पांचों विधायक जिसमे स्वयं प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक, स्थानीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, कपासन विधायक अर्जूनलाल जीनगर ओर बेंगू विधायक सुरेश धाकड़ की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई है, वैसे तो चित्तौड़गढ़ भाजपा में काफी लंबे समय से बिल्कुल भी स्थिति ठीक नही चल रही लेकिन एक साथ मंत्री दक सहित सभी की अनुपस्थिति चौकाने वाली थी, पूरे कार्यक्रम में यह सबसे बड़ा चर्चा का विषय रहा लोगो का कहना कि यह सांसद जोशी का मात्र एक निजी कार्यक्रम की भांति बनकर रह गया, इससे यह कहने में कोई अतिश्योक्ति नही होगी कि पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रहे जोशी के गढ़ में अभी भी भाजपा के हालात नही सुधरे है।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव भानूप्रकाश एटरू, जिला कलक्टर आलोक रंजन, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, प्रधान देवेंद्र कंवर, एडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा, एडीएम भू अ रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, तहसीलदार गजराज बामनवास, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि उपस्थित रहे।