वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश शर्मा।
चित्तौड़गढ़। पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व के मध्यनजर आमजन के सुगम आवागमन को लेकर चित्तौड़गढ़ शहर में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक का डायवर्जन किया गया है।
यातायात पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि सुभाष चौक व गोल प्याउ की तरफ आने वाले वाहन चन्द्रलोक से आगे एवं अप्सरा चौराया की तरफ आने वाहन लवकुश होटल से आगे नही जा सकेंगे। सुभाष चौक व अप्सरा चौराहा जाने वाले वाहनो की पार्किंग इनानी सिटी सेन्टर पर रहेगी। इसी प्रकार पावटा चौक हीरा वाटिका संतोषी माता मन्दिर बैंक ऑफ बडौदा (किला रोड) से वाहन आगे नही जा सकेंगे। अप्सरा चौराहा सुभाष चौक व गोल प्याउ की तरफ आने जाने वाले सभी तरह के वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा व्यापारियों एवं आमजन से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।