भीलवाड़ा-विधायक अशोक कोठारी ने प्रदेश पर्यावरण समिति को प्रदूषण की समस्याओं से अवगत करवाया जयपुर से भीलवाड़ा पहुंची टीम, किया निरीक्षण
वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा@ श्री पंकज आडवाणी।
भीलवाड़ा। पिछले दिनों 24 व 25 अक्टूबर 2024 को भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने प्रदेश पर्यावरण समिति की बैठक में पत्र देते हुए भीलवाड़ा में पर्यावरण प्रदूषण की समस्याओं को विस्तार से अवगत करवाया था, उसको ध्यान रखते हुए प्रदेश से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर की टीम ने भीलवाड़ा में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर समस्याएं देखी। आज सोमवार को जयपुर से आई टीम ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के निर्देश पर रामधाम चौराये के सामने प्रदूषण फैलता हुआ देखा, उसके बाद काशीपुरी क्षेत्र में गंदगी देखी, शास्त्रीनगर बड़ला चौराया के पास बने नाले का निरीक्षण कर फैली गंदगी को देखा, आगे बढ़ते हुए गांधी सागर तालाब में फैली गंदगी को भी देखा, वहाँ से गंदगी का नमूना भी लिया, तत्पश्चात कुँवाड़ा खान के पास बने अस्थायी कचरा स्टेण्ड पर अव्यवस्थाओ को देखा, उसके बाद कीरखेड़ा में स्थित डंपिंग यार्ड पहुंचकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया, ततपश्चात मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. वर्षा से बातचीत कर समस्याओं को समझा, सभी स्थानों का अवलोकन करने के बाद प्रदेश राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर टीम ने मौके पर ही नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विधायक अशोक कोठारी के कार्यालय टीम ने सभी स्थानों का मौका मुआयना करवाया।