मादक पदार्थों की तस्करी में फरार 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश श्रीराम सुथार गिरफ्तार। एक दर्जन से अधिक मामलों में था वांछित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। मादक पदार्थों की तस्करी में 12 प्रकरणों सहित 16 मामलों में चार सालों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश श्रीराम सुथार को बस्सी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीराम सुथार के खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज होकर एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित चल रहा था। जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियो की सूची में शामिल था। पुलिस पूर्व में श्रीराम सुथार की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति फ्रिज़ करवा चुकी हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के बस्सी थाना व अन्य थानों सहित राजस्थान एवं हरियाणा के कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी में 16 मामलों सहित 21 आपराधिक मामलों में लिप्त श्रीराम सुथार बाड़मेर के बालोतरा से 2021 से पैरोल से फरार चल रहा था। उसके बाद 12 प्रकरणों में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए उसके खिलाफ कुल 16 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें सभी मे वांछित था। बस्सी थाने के चार प्रकरणों में भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा, अफीम व वाहन की जब्ती के मामले में भी वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई थी। आरोपी को जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों की सूची में चयनित किया हुआ था। आरोपी श्रीराम सुथार की मादक पदार्थों के अवैध व्यापार से एकत्रित की गई करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति को पुलिस ने फ्रिज़ करवाया था। श्रीराम सुथार के खिलाफ हरियाणा के हिसार व रोहतक जिले, राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, चुरू, भीलवाड़ा व अजमेर जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वांछित आरोपी श्रीराम सुथार की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरितासिंह व डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ शिवप्रकाश टेलर के निर्देशन मे एसएचओ बस्सी जयेश पाटीदार व थाने के हैड कानि. विक्रम सिंह, कानि. मुकेश कुमार, अनिल, नारायण लाल, मटुल व विजेश द्वारा थाना बस्सी के चारो मामलों में फरार वांछित अपराधी बस्सी थाने के बल्दरखा निवासी 39 वर्षीय श्रीराम उर्फ सरिया पुत्र भैरूलाल सुथार को बस्सी थाने के एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के एक मामले में शनिवार को गिरफतार किया गया।