वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।शनिवार को दीपावली के अवकाश से पूर्व निजी शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने पांच दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया। इसी क्रम में माध्यमिक लाल बहादुर शास्त्री अकादमी बौंली पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुर संगम जयपुर के निदेशक एवं पूर्व शिक्षक सीताराम त्रिवेदी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्राम मीणा वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत महाविद्यालय बौंली ने की एवं विशिष्ट अतिथि विजय सिंह गुर्जर रवासा वाले थे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सीताराम त्रिवेदी ने इस अवसर पर बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्श पर चलना अपने माता-पिता की आज्ञा पालन व अपने से बड़ों का सम्मान करना ही सच्ची सनातन परंपरा है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एलबीएस के निदेशक नंदकिशोर सैनी ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में राकेश भारद्वाज, महेश चंद्र वैष्णव, गजानंद, लोकेश, व राजेश सैनी, शिवराज गुर्जर, मोहिन खान, संजू कुमारी जैन, राजेश्वरी फुलवरिया, सुमन जांगिड़, सुमन गोड, कृष्ण कन्हैया पाठक, राजवंशी फुलवरिया, व ज्योति राजौरा सहित अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे।