वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।
डूंगला। जिले में खाद बीज के दुकानदारों द्वारा किसानों से मनमानी कीमत वसूलने की कई बार शिकायते सामबे आई है, कई बार अधिकारियों द्वारा कार्यवाही भी की जाती है लेकिन जब तक कड़ी कार्यवाही इन पर नही होगी ये किसानों से लूट बन्द नही करेंगे।
ऐसा ही एक मामला डूंगला उपखण्ड मुख्यालय पर सामने आया जहा मेसर्स राजमल मोहन दाणी के संचालक द्वारा किसानो को खाद बीज के साथ जबरन एनर्जी की थेलिया देते हुए मनमाने तरीके से लूटपाट मचा रखी है, डी ए पी की रेट भी 1700 रुपये से ज्यादा ली जा रही है, जब किसानों द्वारा इसकी शिकायत हमारे स्थानीय संवाददाता मोहन दास वैरागी को कि गई तो वो मौक़े पर पहुचे जिसकी जानकारी दुकानदार को लगी तो उक्त दुकानदार ने किसानों के साथ साथ रिपोर्टर पर भी बत्तमीजी करते हुए
धकामुक्की की ओर किसानो को बिल नहीं देने ओर पत्रकार को देख लेने की धमकी दी, स्थानीय किसानो ने उक्त दुकानदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
अब देखना यह कि जिले के कृषि विभाग के आला अधिकारी इस मामले को संज्ञान में लेकर कोई कड़ी कार्यवाही करेंगे या ऐसे ही चलता रहेगा यह तो समय के गर्त में है।