Invalid slider ID or alias.

सिरोही-राजकीय उच्च माध्यमिक वि‌द्यालय मूदरला मे भामाशाहों ने दिपावली पर बच्चों को सौगात दी।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूदरला में आज राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र सिरोही के तत्वाधान में जनजाति उप योजना अनुसंधान के तहत 300 विद्यार्थियों को स्कूल बैग, कॉपी, पेन एवं परीक्षा के लिए गत्तों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक बालक को शिक्षा से जोड़ने एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया।
इसके साथ ही डॉ. आर के सावल, डॉ. काशीनाथ, डॉ. मनजीत सिहं समाज सेवी और संस्थान के अध्यक्ष सवाराम देवासी भारजा ने पशुओं की देखभाल पर प्रकाश डालते हुए, उत्तम किस्म का पशुआहार व औषधियों का वितरण किया
इस कार्यक्रम में व्याख्याता गणेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया व पीईईओ उर्मिला परिहार ने भामाशाहो का आभार व्यक्त किया प्रधानाध्यापक रेनू कुमारी आंवली फली व रुपाराम मोरडू नवीन कलाल, लाडुराम, यशवंतसिंह, मोहनलाल सीमा वोहरा, मंजू, किरण कुवर, मुदित अलिका भंवर गरासिया रामाराम रिजमा राम आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!