वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड क्षेत्र के गोवलिया ग्राम पंचायत में हनुमान मंदिर परिसर में संचालित बजरंग बाल मंडल के तत्वाधान आयोजित रामलीला मंच का कार्यक्रम विगत सात दिनों से आयोजित हो रहा है।
संचालक पंडित कन्हैया दास वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 32 वर्षो से बजरंग बाल रामायण मंडल के स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र की लीलाओं का मंचन किया जा रहा हैं।रामलीला मंचन में करीब 35 स्थानीय कलाकार बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।तत्वाधान में संचालक पंडित कन्हैया दास वैष्णव,सातवें दिन हनुमान मिलन,बाली वध,करीब 35 स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद शर्मा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला मंचन का उद्देश्य सनातन धर्म एवं संस्कृति को हम बच्चों तक पहुंचाये। वर्तमान समय में छोटे-छोटे बच्चे मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं। ऐसे आने वाली पीढ़ी को भगवान श्री राम की जानकारी नहीं होगी। इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होगा एवं आम जन तक भगवान की लीलाये पहुंच पाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता बबलेश शर्मा विशिष्ट अतिथि गिरिराज नोगिया,ठाकुर कुमार सालवी उपस्थित थे।