Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों, उपखंड स्तर पर लंबित सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन प्रकरणों, आम रास्तो, सीमाज्ञान, भूमि रूपांतरण के प्रकारणों की समीक्षा करते हुए उपखंड अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदारों से वन-टू-वन संवाद कर राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी पूर्ण मेहनत व लगन से अपने पदीय दायित्वों का निवर्हन करें। जिससे राज्य सरकार की मंशानुरूप परिवादियों को त्वरित न्याय मिल सके।
जिला कलक्टर ने राजस्व न्यायालयों में पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट प्रकरणों में 5 वर्ष से अधिक पुराने मामलों पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण में प्रगति लाने, भू-रूपांतरण एवं गैर खातेदारी मामलों का जल्द निस्तारण करने, राको रोड़ा के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने भू आवंटन के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में उपयुक्त के आधार पर भूमि आवंटन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने भूमि आवंटन में अनावश्यक देरी नहीं करने तथा निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जीसीएमएमएफ पोर्टल के प्रकरणों, फौजदारी प्रकरणों, पीएलपीसी के तहत दर्ज प्रकरणों, एसडीआरएफ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सीमाज्ञान, भू रूपांतरण सहित ऑनलाइन सेवाओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। भूमि रूपांतरण को लेकर जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को मौका देखकर प्रस्ताव तैयार करते हुए नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की उपस्थिति में सीमाज्ञान से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाए ताकि सीमाज्ञान अनावश्यक झगड़े विवादों को कारण नहीं बने।
बैठक के दौरान आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध विभागवार राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि समय पर राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित की जाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए सभी विभाग सजगता और पूरी सक्रियता से कार्य करें। सभी विभाग वार्षिक आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति अनुपातिक आधार पर प्रतिमाह अर्जित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पुलिस, राजस्व तथा खनन विभाग द्वारा संयुक्त टीम का गठन कर बजरी के अवैध खनन व निगर्मन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने गत माह अर्जित किए गए राजस्व की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार कस्वा, सहायक कलक्टर रुबी अंसार, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर अनूप सिंह, उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा दामोदर सिंह, उपखंड अधिकारी बौंली चन्द्र प्रकाश वर्मा, तहसीलदार सवाई माधोपुर नीरू सिंह, तहसीलदार खण्डार विनोद कुमार शर्मा, तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा नीरज सिंह, सहित वाणिज्यिक कर विभाग, परिवहन, खनन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!