वीरधरा न्यूज़।बस्सी@ श्री आशीष नुवाल।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय चित्तौडगढ द्वारा तीन दिवसीय प्रकति अध्ययन शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसके अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन बुधवार को बस्सी वन्यजीव अभयारण्य में किया गया। संभागीय स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने बस्सी अभयारण्य का भ्रमण कर वन्यजीव अभयारण्य में पाये जाने वाले वन्यजीव वनस्पति आदि के बारे में जानकारी दी गई वन एवं वन्यजीवों का संरक्षण करने एवं लोगो को जागरूक करने के बारे में शपथ दिलायी गयी। प्रतिभागियों को बस्सी डेम किनारे जलीय जीव एवं पक्षियों के बारे में बताया गया। बस्सी बांध में मगरमच्छ किनारे पर नीलगाय, चीत्तल, जंगली सुअर, देखे गये दूरबीन की सहायता से पक्षियों की जानकारी दी गई जिसमे कई प्रकार के पक्षी देखे गये है ।
क्षेत्रीय वन्य अधिकारी नरेन्द्र विश्नोई ने बताया कि इस कार्यकम में 40 स्काउट गाइडर एवं उनके जिला प्रभारी हेमेन्द्र कुमार सोनी, सुषमा पुरोहित, देवकी नन्दन वैष्णव, शीला दशोरा, स्थानीय ईको डवलपमेन्ट कमेटी के सदस्य स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्य सहायक वनपाल कालु सिंह शक्तावत, वनरक्षक मनोहर सिंह जाट, रेखा डामोर, मुकेश खारोल, योगेश कुमार गुर्जर आदि मौजूद रहे।