त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण के नाम पर छोटे दुकानदारों को परेशान करने की बजाय पार्किंग व्यवस्था सुधारे प्रशासन: पूर्व मंत्री जाड़ावत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा की त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन की कार्रवाई से व्यापारियों को परेशानीया हो रही है उन्होंने कहा की पहले से ही बाजार मंदी की मार झेल रहा है दीपावली की खरीदारी के लिए इन दिनों बाजार में खरीदारों की भीड़ आना शुरू होने में है छोटे छोटे ठेला गाड़ी वाले परचून दुकानदार दीपावली की सीजन को देखते हुए नई नई वैरायटीओ का स्टॉक खरीदता है हाथ ठेले वाले सजावट पूजा पाठ की सामग्री दिवाली त्योहार पर पगडंडी और दुकानों के बाहर फड़ लगाकर गरीब व्यापारी पटाखे, लड़ियां, दीये और मिठाई बेचने के लिए अस्थाई दुकान लगाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बना रहे है, अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन छोटे मझले व्यापारियों एवं हाथ ठेलो वालो के ऊपर त्योहारी सीजन में रोजी रोटी का संकट खड़ा कर रहा है। प्रशासन को चाहिए गरीब लोगों के प्रति नरम रवैया रखे, हर वर्ष दिवाली के सीजन पर दुकानदार दुकानों के बाहर सामान सजाते हैं। इस बार भी बाजार सजे हुए है लेकिन प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को तंग किया जा रहा है। व्यापारियों को अस्थाई तौर पर दीपावली तक दुकानों के बाहर सामान रखने की अनुमति देकर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।