राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट मीट अब तक 4000 करोड रुपए के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे 5000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ पंडित श्री मुकेश कुमार।
चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 उद्योगों को बढ़ावा देने एवं राज्य की जीडीपी आगामी पांच वर्षों में दोगुना करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम गुरुवार 24 अक्टूबर को कैसरबाग पैलेस चितौड़गढ़ में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम हेतु उद्यमियों द्वारा निवेश हेतु निरंतर प्रस्ताव प्राप्त किये जा रहें है। उद्योग एवं व्यापार जगत द्वारा निवेश हेतु उत्साह प्रदर्शित किया जा रहा है। अब तक सीमेंट, खनन, मार्बल एवं ग्रेनाइट, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल सेक्टर, रियल एस्टेट सेक्टर, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग टसेक्टर, टूरिज्म आदि क्षेत्रों में अब तक 4000 करोड रुपए के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिससे 5000 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न पॉलिसीयां लागू की जा रही हैं जिसके क्रम में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 जारी की गयी है। जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिले के औद्योगिक परिदृश्य को प्रदर्शित किया जाएगा व एम ओ यू सम्पादित किये जायेंगे।