Invalid slider ID or alias.

जिम्मेदारों ने नही ली सुध तो कॉलोनीवासियो ने ही उठाया सफाई का जिम्मा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। नगर परिषद क्षेत्र की एक ऐसी कॉलोनी जहाँ ना रोड है, ना रोड लाइट, ना पानी निकासी का रास्ता, साथ ही पूरे रास्ते मे झाड़िया जिसकी सफाई तक नगर परिषद से नही हो पा रही थी जिसके बाद कॉलोनी वासियो ने ही इसका जिम्मा उठा लिया।
बैंक मैनेजर रबिन्द्र प्रधान ने बताया कि शहर के उपनगरीय क्षेत्र सेन्थी की अरिहंत विहार व नवकार नगर में सफाई, सड़क व रोड लाइट के लिए कई बार नगर परिषद को अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नही होने पर रविवार को सभी कॉलोनी निवासी ने मिलकर जेसीबी एव श्रमदान करते हुए रास्ते साफ किये।
लक्ष्मण मेघवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में विकास के पहिये पूरी तरह से रुके हुए है, इधर कई परिवार निवास करते लेकिन आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नही है, रोड लाइट नही होने से परेशान क्षेत्रवासियों अब स्वयं अपने स्तर पर लाइट की व्यवस्था कर लाइट लगवा रहे है।
इस दौरान ओम जैन शंभूपुरा, विशाल पारीक, सुरेंद्र जैन, गोपाल, लक्ष्मण मेघवाल, श्रवण सिंह, रबिंन्द्र प्रधान, अजय अग्रवाल, आदि ने श्रमदान कर स्वयं के स्तर पूरे क्षेत्र की सफाई करवाई।

Don`t copy text!