Invalid slider ID or alias.

करवा चौथ पर पत्नियों की लंबी उम्र के लिए पतियों ने किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़।करवा चौथ के पावन अवसर पर विवाहित महिलाएं जहां अपने पति की लम्बी उम्र की प्रार्थना के लिए व्रत रखती हैं, वहीं चित्तौड़गढ़ शहर में विवाहित पुरुषों ने करवा चौथ पर रक्तदान कर अनूठी मिशाल पेश कर रहे है। यहां पुरुषों ने अपनी पत्नी की लम्बी उम्र की कामना के लिए रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल पेश की। इस शिविर का आयोजन आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउण्डेशन के तत्वावधान में आचार्य तुलसी ब्लड फाउंडेशन एटीबीएफ द्वारा किया गया, शिविर में कुल 38 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस दौरान संस्थापक सुनील ढीलीवाल, मदन गिरी गोस्वामी, सुरेंद्र टेलर, अनिल भूतड़ा, ललित टेहलयानी, नासिर मंसूरी, लक्ष्मण छिपा, दुर्गेश कुमार लक्षकार, अनामिका चौहान, तारा पारिक, नेहा सुराणा, ज्योति चोपड़ा, दिलखुश खेरोदिया, मोनिका भूतड़ा, सपना जैन पूर्णिमा मेहता आदि एटीबीएफ टीम कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे।

Don`t copy text!