Invalid slider ID or alias.

विजयपुर- शरद पूर्णिया के अवसर पर भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में हुआ भव्य आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।विजयपुर@ श्री विष्णुदत्त शर्मा।

विजयपुर।ग्राम पंचायत विजयपुर के पूर्व उप सरपंच शिवलाल शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत मुख्यालय विजयपुर में भगवान श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर में विगत 315 सालों से अनवरत चले आ रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव यानी ख्याल का आयोजन श्री गणपति जी की झांकी के साथ मुख्य आयोजन शुरू हुआ, जिसका पहली बार यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। इसके साथ ही भगवान के विभिन्न अवतारों का वर्णन भी किया गया। हिर्नाकश्यप नरसिंह अवतार प्रहलाद की भक्ति नारद ऋषि मुनि का आगमन रामलीला के तहत धनुष यज्ञ में लक्ष्मण परशुराम संवादसीता हरण लक्ष्मण मेघनाथ संवाद राम रावण युद्ध एवं रासलीला के तहत भगवान श्री कृष्ण का विवाह उत्सव तथा अंबे माता जी की झांकी एवं सरस्वती मैया की झांकी का प्रदर्शन किया गया। कलाकारों की साज सजा कैलाश चंद्र स्वर्णकार पुरुषोत्तम के द्वारा की गई। भजन गायन का काम सत्यनारायण भट्ट, रतन लाल भट्ट, धर्मेद्र भट्ट, जमनालाल शर्मा के द्वारा की गई। इस मौके पर श्री गढ़बोर चारभुजा सेवा संस्थान के संस्थापक महेश चंद्र लड्ढा, ग्राम पंचायत विजयपुर के सरपंच श्यामलाल शर्मा, दिनेश आगाल, अध्यक्ष प्रवीण टांक, सचिव पीके सोनी, ब्राम्हण समाज के अध्यक संजय शर्मा, बाबूलाल, कालू चेचानी, बालकृष्ण शर्मा, चंद्रशेखर टेलर, राजेश सेन, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, ओम प्रकाश बांगड़, शिवलाल मुंदडा, रूपलाल चेचानी, कन्हैया लाल, बंसीलाल मुंदडा प्रदीप, कुमार शर्मा सुभाष भट्ट देवकिशन भट्ट पंकज कुमार भट्ट , नंदकिशोर जैन अमित कुमार त्रिपाठी नीरज शर्मा पंडित राकेश शास्त्री कुलदीप चतुर्वेदी भेरू शंकर चतुर्वेदी फतेह लाल शर्मा रामजी सेवड़िया इनके साथ ही आसपास के गांव वाले भी शरद पूर्णिमा खेल देखने और भगवान की रास विलास लीला के लिए पधारे मंदिर के पुजारी श्री कन्हैयालाल पाराशर ने भगवान की शरद पूर्णिमा के अवसर पर झांकी बनाई गई

Don`t copy text!