Invalid slider ID or alias.

पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति कि बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघर्ष समिति जिला शाखा चित्तौड़गढ़ की बैठक आज सांवरिया सेठ मंडफिया में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार वैष्णव जिला अध्यक्ष नारायण तेली सहित समस्त पदाधिकारी एवं जिले के सभी कार्मिकों ने भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वैष्णव ने बताया कि अपनी जायज मांगों को मनवाने का सबसे मजबूत तरीका संगठन की एकता के साथ सकारात्मक दिशा में किया गया प्रयास होता है अतः हमें संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करना चाहिए। जिलाध्यक्ष नारायण तेली ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला चित्तौड़गढ़ पूर्व में भी राजस्थान में अग्रणी रहा है और वर्तमान में भी प्रदेश संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चित्तौड़गढ़ का संगठन अग्रणी भूमिका में रहेगा। बैठक में भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष आशीष भट्ट ने बताया कि ऐसा कोई कार्य नहीं है जो संगठित होकर प्रयास करने से नहीं हासिल होता हो अतः हम सबको संगठन को मजबूत करना होगा। प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम अहीर ने सभी को संबोधित करते हुए संगठन को ब्लॉक स्तर एवम जिला स्तर पर मजबूत करने सहित कमेटियों के गठन के बारे में आवश्यक परामर्श दिया। बैठक के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष नारायण जाट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए इस तरह के आयोजन जिले के हर ब्लॉक में किए जाने का निवेदन किया। बैठक में राशमी से किशन शर्मा नारायण सिंह भदेसर से करण सिंह, शैतान सिंह, डूंगला से नारायण, अहीर सहित सभी ब्लॉकों के सभी मंत्रालय साथी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!