Invalid slider ID or alias.

करोली-जगर बांध में हो रहे पानी के रिसाव को रोकने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज। हिंडौन@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।जगर बॉध कमांड ऐरिया में आने वाली जनता की ओर से निम्न मांग है 1. जगर बाँध से हो रहे पानी के रिसाब को रोका जावे। बाँध से दिन रात पानी का रिसाव होकर व्यर्थ ही पानी नदी में जा रहा है बड़ी मुश्किल से 20-25 वर्षों बाद बाँध में पानी देखने को मिला है। पानी के रिसाव को रोकने के लिए सिचाई विभाग को निर्देशित किया जावे 2. जगर बाँध से इस बार फसलों की सिचाई के लिए नहरों में पानी नहीं छोडा जावे क्योंकि नहरे बिल्कुल टूट गई है। इसलिए पानी व्यर्थ ही बहकर बेकार चला जायेगा। क्योंकि बर्षात होने पर बडी मुश्किल से जगर बाँध भरा है तथा हिण्डौन शहर की जनता के लिए पीने का पानी जगर बाँध से ही आता है। इसलिए जगर बाँध से पानी नहीं छोडा जाये 3. रबी की फसलों के लिए किसानों को दिन में ही बिजली दी जावे जिससे किसानों को कड़ाके की ठंड व पाला पडने से उनकी जान का बचाव हो सके तथा हिंसक जगली जानवरों एवं विषैले जीव जंतुओं से होने वाली रिस्क से रात में किसान अपना बचाव कर सके 4. किसानों को डी.ए.पी. तथा यूरिया उपलब्ध करा कर उचित रेट पर दिलवाया जावे एवं व्यापारियों की काला बाजारी को रोका जावे।
ज्ञापन देने में जाट समाज चौबीसा अध्यक्ष विष्णु डागुर, महामंत्री तेजसिंह डागुर, कुम्हेर सिंह डागुर, काशीराम डागुर सोमली, गोपाल सिंह डागुर, भागीरथ डागुर ,मान सिंह डागुर, मनोज डागुर, तेज सिंह, भरत सिंह, दयाराम डागुर, लाडम, करतार सिंह चौधरी धंधावली आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!